Idhar chala main udhar chala (исполнитель: Koi mil gaya)
Movie: Koi... Mil Gaya (2003) Music Director: Rajesh Roshan Lyricist: Ibrahim Ashq Singer(s): Udit Narayan, Alka Yagnik इधर चला मैं उधर चला जाने कहाँ मैं किधर चला और फिसल गया यह तू ने क्या किया इधर चली मैं उधर चली जाने कहाँ मैं किधर चली और फिसल गई ले तेरे संग हो चली नज़र यह किसकी हमें लगी के चलते चलते फिसल गए हँसी हँसी में यह क्या हुआ हम बदल गए क्यूँ बदल गए हम बदल गए इधर चला मैं उधर चला जाने कहाँ मैं किधर चला और फिसल गया यह तू ने क्या किया तुम इतने भोले हो किस लिए तुम इतनी अच्छी हो इस लिए क्यूँ अच्छी हूँ यह बताओ तुम क्यूँ बताऊँ मैं कुछ बताओ ना क्यूँ बताऊँ मैं इधर चली मैं उधर चली जाने कहाँ मैं किधर चली और फिसल गई ले तेरे संग हो चली इधर चला मैं उधर चला जाने कहाँ मैं किधर चला और फिसल गया यह तू ने क्या किया मैं तेरे संग हो चली यह तू ने क्या किया मैं तेरे संग हो चली