To Phir Aao (исполнитель: Mustafa Zahid)
तो फिर आओ मुझको सताओ तो फिर आओ मुझको रुलाओ दिल बादल बने आँखें बहने लगे आहें ऐसे उठें जैसे आँधी चले तो फिर आओ मुझको सताओ तो फिर आओ मुझको रुलाओ आ भी जाओ - ७ गम ले जा तेरे, जो भी तूने दिए या फिर मुझको बता, इनको कैसे सहे तो फिर आओ मुझको सताओ तो फिर आओ मुझको रुलाओ आ भी जाओ - ७ अब तो इस मंजर से, मुझको चले जाना है जिन राहों पे मेरा यार है, उन राहों को मुझे पाना है तो फिर आओ मुझको सताओ तो फिर आओ मुझको रुलाओ आ भी जाओ - ७