Dil Se Mere (исполнитель: Pyaar Mein Kabhi Kabhi (1999))
Movie: Pyaar Mein Kabhi Kabhi Singer(s): Mahalaxmi Iyer, Shekhar Ravjiyani Music Director: Shekhar Ravjiyani Lyricist: Raj Kaushal, Mandira Bedi Actors/Actresses: Shweta, Sanjay Suri, Rinki Khanna, Siddharth, Melody Year/Decade: 1999, 1990s दिल से मेरे दूर न जाना तुम मेरी ज़िंदगी तुम मेरी हो खुशी दिल से मेरे दूर ... क्यूं हैं ये दूरियां जाने तुम हो कहां मैं तो हूँ वहां तुम रहो जहां तेरे संग मैं रहूंगी सदा मेरी नज़र से न पलकें झुकाना तुम मेरी ज़िंदगी ... तेरी बस इक नज़र कर दे दिल पे असर मैं तो हूँ इधर क्यूं हो बेखबर थाम लो तुम मुझे हमसफ़र दिल से मेरे दूर ...